Sunday, December 15, 2019

सिलसिले तेरी मोहब्बत के


बिछड़ने वाले तेरी मोहब्बत के सिलसिले भी अजीब हैं
तसवीर सीने से लगाता हूं कभी तेरे दस्तख़त चूम लेता हूँ।

वो बदल गया है भरोसा इस बात पर भला मैं कैसे करलूं
तसवीर में वही भोलापन साइन का स्टाइल भी पुराना है।

मत फैलाओ ये अफवाह वो नाराज़ है मुझसे
पिछले दफ़ा मिली थी तो मुस्कुराके मिली थी।
                                          sumit patel...

No comments:

Post a Comment