तेरी नजरों से नजरें मिला न सका।
एक वादा पुराना निभा न सका।
तुमसे मिलकर बताना था दिल की लगी,
तुम मिले भी मग़र मैं बता न सका।
दिल की दुनिया में छाया अंधेरा घना,
प्यार का एक दीपक जला न सका।
दिल में आया पुकारूँ तुम्हे नाम से,
लाख चाहा बुलाऊं बुला न सका।
दिल ने मिलने की तुमसे जिद ठान ली,
मैंने दिल को मनाया मना न सका।
Sumit patel
No comments:
Post a Comment