वक़्त को तराजू पर तोल न सका।
रिश्तों में पड़ी गांठे मैं खोल न सका।
बड़ा वाला हैप्पी न्यू ईयर हो तेरा,
ये बोलना था तुमसे मैं बोल न सका।।
अपने दिल पे उसका सवाल लिख दिया।
ज़िन्दगी में फ़िर से बवाल लिख दिया ।
आगे पढ़ो कहानी ख़तम है नहीं अभी,
उसके ही नाम हमनें नया साल लिख दिया।
तेरे बग़ैर दिल का बुरा हाल लिख दिया।
लोगों ने कहा मैंने कमाल लिख दिया।
रोने का सिला जब भी कोई पूछने लगा,
आँखों से आँसू पोछकर रुमाल लिख दिया।।
ख़ुशबू के जहां में तेरा संसार लिख दिया।
फूलों की वादियों में घर-बार लिख दिया।
उम्मीद हो विस्वास हो तुम जिद हो हमारी,
तेरे लिए ही दिल का सारा प्यार लिख दिया।।
No comments:
Post a Comment