Thursday, November 22, 2018

कि तू मेरी किस्मत .......

                        Sumit patel

यूं तो किसी के आगे सर झुकाना मेरी फ़ितरत में नहीं है,

पर तेरे क़दमो में न झुके सर ये मेरी हिम्मत में नहीं है।

'सुमित"तुम्ही तुम साथ रहती हो मेरे ख़्वाबों ख्यालों में,

क्या फर्क पड़ता है भला कि तू मेरी किस्मत में नही है।।


No comments:

Post a Comment