Saturday, November 10, 2018

झुका दिया मैंने मेरे सरको।


                            SUMIT PATEL

तेरे क़दमो में झुका दिया मैंने मेरे सर को,
तमन्ना है इतनी रखूं ऊंचा सदा तेरे सर को।।

रस्म ए उल्फत को चलो मिलकर निभाते हैं,
मोहब्बत में किनारे से न मैं सरकूं न तुम सरको।।

किसी बन्दिश की खातिर सरकना गर जरूरी है,
सरकना है तो सरको कलम करके मेरे सर को।।

No comments:

Post a Comment